श्रीनगर, 16 फरवरी पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी न केवल जम्मू कश्मीर के लिए राज्य का दर्जा देने की बल्कि अगस्त 2019 से पहले का दर्जा बहाल करने की मांग कर रही है।
मुफ्ती ने कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिए बातचीत फिर से शुरू करने का भी आह्वान किया और आरोप लगाया कि देश में ‘‘जंगलराज’’ है।
उन्होंने कहा, ‘‘हम राज्य दर्जे की (वापसी) मांग नहीं कर रहे हैं। हम जम्मू कश्मीर के 5 अगस्त, 2019 से पहले की स्थिति की मांग कर रहे हैं और हम यह भी चाहते हैं कि कश्मीर मुद्दे का समाधान पाकिस्तान और जम्मू कश्मीर के लोगों के साथ बातचीत से हो जिसके लिए हजारों युवाओं ने बलिदान दिए हैं, लाखों घर नष्ट हुए हैं और लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।’’
पीडीपी प्रमुख उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में पार्टी के सम्मेलन के बाद पत्रकारों से बात कर रही थीं।
मुफ्ती ने कहा और लोगों को पहले गिरफ्तार किया जा रहा था और फिर उनका अपराध साबित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा, ‘‘एक कहावत है कि मुझे एक व्यक्ति दिखाएं, मैं आपको अपराध दिखाऊंगा, जिसका अर्थ है कि पहले वे किसी व्यक्ति को गिरफ्तार करते हैं, फिर अपराध साबित करते हैं। हमारे कई नेता हिरासत में हैं और उन्हें कोई आदेश नहीं दिखाया गया है और उनके खिलाफ कुछ नहीं है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘अभी यहां जंगलराज है, जंगलराज अब देश भर में भी है, लेकिन जम्मू कश्मीर में ज्यादा है।’’
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता हिलाल लोन की गिरफ्तारी पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार कश्मीर के लोगों के साथ-साथ देश के अन्य हिस्सों में भी लोगों पर ‘‘क्रूरता’’ कर रही है।
उन्होंने कहा, ‘‘जहां भी उन्हें लगता है कि कुछ प्रतिरोध है, कोई उनकी क्रूरता और अत्याचार के खिलाफ आवाज उठा रहा है, देखिये उन्होंने 21 वर्षीय एक लड़की को गिरफ्तार किया है, उन्होंने किसानों के साथ क्या किया है ... उन्होंने कश्मीर में जो क्रूरता और अत्याचार किये हैं उसमें से कुछ देश के अन्य हिस्सों में देखा जा रहा है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे किसान भाई और युवा लड़कियां भी यह देख रही हैं कि भाजपा सरकार कश्मीर की जनता के साथ क्या क्रूरता कर रही है।’’
गुपकर घोषणापत्र (पीएजीडी) के भविष्य के बारे में पूछे जाने पर मुफ्ती ने कहा कि लोग चाहते हैं कि गठबंधन जारी रहे।
गुपकर घोषणापत्र मुख्य धारा की कई पार्टियों का एक गठबंधन हैं जिनका उद्देश्य पूर्ववर्ती राज्य का विशेष दर्जे की वापसी है।
उन्होंने कहा, ‘‘गुपकर गठबंधन जम्मू कश्मीर के लोगों की आकांक्षाओं के बारे में बात करता है। जम्मू कश्मीर के लोग चाहते हैं कि गठबंधन जारी रहे और यह गठबंधन तब तक रहेगा जब तक जम्मू कश्मीर के लोग इसे चाहते हैं।’’
मुफ्ती ने साथ ही सभी राजनीतिक कैदियों और युवाओं को तत्काल रिहा करने की भी मांग की, जिसमें पूर्व विधायक शेख अब्दुल राशिद भी शामिल हैं, जो पांच अगस्त 2019 से नजरबंद हैं जब केंद्र ने अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान समाप्त कर दिये थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)