जरुरी जानकारी | पेटीएम के शेयर की कमजोर शुरुआत, पहले दिन कारोबार के दौरान 27 प्रतिशत टूटा

नयी दिल्ली, 18 नवंबर डिजिटल भुगतान मंच पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड की शेयर बाजार में सूचीबद्धता के पहले दिन बृहस्पतिवार को फीकी शुरुआत हुई। कंपनी का शेयर दिन में कारोबार के दौरान अपने निर्गम मूल्य 2,150 रुपये पर करीब 27 प्रतिशत टूट गया।

बीएसई में कंपनी का का शेयर निर्गम मूल्य से नौ प्रतिशत नीचे 1,955 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। दिन में कारोबार के दौरान यह 27.25 प्रतिशत टूटकर 1,564 रुपये के स्तर पर आ गया।

एनएसई में पेटीएम का सूचीबद्ध भाव 1,950 रुपये रहा, जो निर्गम मूल्य से 9.30 फीसदी कम है। दिन में कारोबार के दौरान कंपनी का शेयर 27.34 प्रतिशत के नुकसान से 1,562 रुपये पर आ गया।

स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड के शोध प्रमुख संतोष मीणा ने कहा, ‘‘भारत में अब तक के सबसे बड़े आईपीओ (पेटीएम) की शेयर बाजार में कमजोर शुरुआत हुई। हमने इसके भाव निर्गम मूल्य पर रहने की उम्मीद की थी।’’

दोपहर के कारोबार में बीएसई में कंपनी का बाजार मूल्यांकन 1,01,484 करोड़ रुपये था।

पेटीएम के 18,300 करोड़ रुपये के आईपीओ को निर्गम के अंतिम दिन 1.89 गुना अभिदान मिला था। यह एक दशक पहले आए कोल इंडिया के 15,000 करोड़ रुपये के निर्गम से भी बड़ा आईपीओ रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)