नयी दिल्ली, 28 जून वित्तीय प्रौद्योगिकी (फिनटेक) कंपनी पेटीएम ने रविवार को कहा कि ‘पेटीएम पेआउट’ ने मध्यम व बड़े उद्यमों के लिये लाकडाउन के तीन माह के दौरान 1,500 करोड़ रुपये से अधिक के वेतन और अन्य लाभों का हस्तांतरण का कार्य किया है।
पेटीएम पेआउट उद्यमी इकाइयों को कर्मचारियों, माल देने वालों और दूसरे कारोबारियों केसाथ लेन-देन संबंधी भुगतान में मदद करने वाली डिजिटल धन हस्तांतरण सेवा है।
यह भी पढ़े | Coronavirus: पीएम नरेंद्र मोदी ने फिर किया आयुर्वेद को अपनाने का आह्वान, जानें क्या है डॉक्टर की सलाह.
पेटीएम ने एक बयान में कहा, ‘‘इस लॉकडाउन के दौरान पांच हजार से अधिक कंपनियों ने कर्मचारियों को वेतन व खाद्य भत्ते देने, अन्य कर्मचारियों को प्रोत्साहन व पुरस्कार देने और अपने कार्यालयों के उपयोगिता बिल जैसे खर्चों के लिये भी पेटीएम पेआउट की सेवा का उपयोग किया है।’’
कंपनी ने पेटीएम पेआउट सेवा की शुरुआत इसी साल की है। यह एक साथ कई बैंक खातों, यूपीआई आईडी और पेटीएम वॉलेट में पैसे भेजने की सुविधा प्रदान करता है।
यह भी पढ़े | कोरोना का कहर: घर हो या ऑफिस, COVID-19 से बचना है तो क्रॉस वेंटिलेशन जरूरी.
बयान में कहा गया, ‘‘लॉकडाउन के तीन महीने के दौरान पेटीएम पेआउट्स ने पेटीएम वॉलेट, फूड वॉलेट, गिफ्ट वाउचर, या लाखों लाभार्थियों के बैंक खाते में 1,500 करोड़ रुपये से अधिक का हस्तांतरण किया है।"
पेटीएम की इस सेवा का उपयोग पिडलाइट इंडस्ट्रीज, श्नाइडर इलेक्ट्रिक और हैवमोर आइसक्रीम्ज जैसी कंपनियां करती हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)