Naveen Patnaik Delhi Visit: नवीन पटनायक की दिल्ली यात्रा से ओडिशा के राजनीतिक हलकों में अटकलें तेज
Naveen Patnaik (Photo Credit: IANS)

भुवनेश्वर, 10 मई: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक राष्ट्रीय राजधानी के चार दिवसीय दौरे के लिए बुधवार को रवाना हुए, जिससे राज्य में राजनीतिक हलकों में अटकलों का दौर शुरू हो गया है.

पटनायक ने एक दिन पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी. यह भी पढें: Odisha: झारसुगुडा विधानसभा उपचुनाव में दोपहर एक बजे तक 41.26 प्रतिशत मतदान

मुख्यमंत्री कार्यालय ने जहां कहा कि पटनायक के दिल्ली दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्रियों से मिलने के कई आधिकारिक कार्यक्रम हैं, वहीं सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) के सूत्रों ने दावा किया कि वह अन्य दलों के राजनीतिक नेताओं से भी मिल सकते हैं. पटनायक 13 मई को ओडिशा लौटेंगे.

पटनायक के दिल्ली के अचानक दौरे से यह अटकलें तेज हो गईं कि बीजद अध्यक्ष कुछ विपक्षी नेताओं से मिल सकते हैं। वह 2024 के चुनावों से पहले विपक्षी समूह बनाने पर पहले से ही नीतीश कुमार और ममता बनर्जी के संपर्क में हैं. ओडिशा के मुख्यमंत्री के इस कदम को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को एक संदेश भेजने के उद्देश्य से देखा जा रहा है, जो 2024 के आम चुनावों से पहले ओडिशा में उसकी सबसे आक्रामक शत्रु बन गई है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)