कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अहमद पटेल के निधन पर व्यक्त किया शोक, कहा- कांग्रेस के स्तंभ थे जो मुश्किल दौर में पार्टी के साथ खड़े रहे

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल के निधन पर दुख प्रकट करते हुए बुधवार को कहा कि पटेल एक ऐसे स्तंभ थे जो सबसे मुश्किल दौर में भी पार्टी के साथ खड़े रहे. पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने दुख जताते हुए कहा कि पटेल की कांग्रेस के प्रति प्रतिबद्धता और सेवा असीमित थी. राहुल गांधी ने ट्वीट किया, यह दुख का दिन है.

राहुल गांधी (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली, 25 नवंबर: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल (Ahmed Patel) के निधन पर दुख प्रकट करते हुए बुधवार को कहा कि पटेल एक ऐसे स्तंभ थे जो सबसे मुश्किल दौर में भी पार्टी के साथ खड़े रहे. पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने दुख जताते हुए कहा कि पटेल की कांग्रेस के प्रति प्रतिबद्धता और सेवा असीमित थी. राहुल गांधी ने ट्वीट किया, यह दुख का दिन है. श्री अहमद पटेल कांग्रेस पार्टी के स्तंभ थे. उन्होंने कांग्रेस को जिया और सबसे मुश्किल दौरे में पार्टी के साथ खड़े रहे. वह बहुत बड़ी पूंजी थे." उन्होंने कहा, "हम उनकी कमी महसूस करेंगे. फैसल, मुमताज और परिवार के प्रति मेरा स्नेह और संवेदना है."

प्रियंका ने ट्वीट किया, "अहमद पटेल जी के पूरे परिवार खासकर मुमताज और फैसल के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. कांग्रेस पार्टी के प्रति आपके पिता की सेवा और प्रतिबद्धता असीमित थी. हम सभी उनकी कमी बहुत महसूस करेंगे." उन्होंने कहा, "मैं कामना करती हूं कि आप लोगों को यह दुख सहन करने की शक्ति मिले."

यह भी पढ़ें: Congress Leader Ahmed Patel Passed Away: वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल का 71 वर्ष की आयु में निधन, कोरोना महामारी से थे संक्रमित

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, "निशब्द.. जिन्हें हर छोटा बड़ा, दोस्त, साथी..विरोधी भी...एक ही नाम से सम्मान देते थे- 'अहमद भाई!' वो जिन्होंने सदा निष्ठा व कर्तव्य निभाया, वो जिन्होंने सदा पार्टी को ही परिवार माना, वो जिन्होंने सदा राजनीतिक लकीरें मिटा दिलों पर छाप छोड़ी,अब भी विश्वास नहीं..अलविदा अहमद जी."

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\