Sri Lanka vs Australia: श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर रह सकते हैं पैट कमिंस, जानें क्या वजह
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (Photo: @ESPNcricinfo)

सिडनी, दो जनवरी: आस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने संकेत दिया कि वह अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण इस महीने के आखिर में श्रीलंका दौरे से बाहर रह सकते हैं. आस्ट्रेलिया को श्रीलंका में 29 जनवरी और छह फरवरी से दो टेस्ट खेलने हैं. उसी समय कमिंस की पत्नी बेकी बच्चे को जन्म देने वाली है. यह भी पढें: शुभमन गिल पर चिट फंड घोटाले में गिरफ्तारी का खतरा, मुश्किल में फंसे गुजरात टाइटन्स के 4 खिलाड़ी

कमिंस ने शुक्रवार से यहां शुरू हो रहे गुलाबी टेस्ट से पूर्व ‘द डेली टेलिग्राफ’ से कहा ,‘‘ अभी दिन पता नहीं है लेकिन यह तय है (मैं श्रीलंका दौरे से बाहर रह सकता हूं.’’ उनकी गैर मौजूदगी में स्टीव स्मिथ या ट्रेविस हेड आस्ट्रेलिया के कप्तान होंगे.

कमिंस ने कहा कि पिछले साल मां के निधन के बाद जीवन में प्राथमिकतायें तय करने के उनके मानदंड बदले हैं. वह भारत दौरा बीच में छोड़कर अपनी मां के पास लौट आये थे जब उनका निधन हुआ.

कमिंस ने कहा ,‘‘ इससे आपको उस पर फोकस करने में मदद मिलती है जो महत्वपूर्ण है. परिवार, परिवार के साथ समय. पहले मैं जिस तरह से खेलने और विदेश दौरे के बारे में सोचता था, उस घटना से उसमें बदलाव आ गया है.’’

उन्होंने कहा ,‘‘ जब आप खेल रहे होते हैं तो बस अच्छा खेलना चाहते हैं. दबाव होना लाजमी है लेकिन आप अपने माता पिता की बात नहीं भूलते कि जाओ और खेल का मजा लो. अपनी ओर से पूरी कोशिश करो लेकिन आनंद आना जरूरी है । मैं जब भी खेलने उतरता हूं तो यह बात याद रखता हूं.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)