देश की खबरें | गुपकर गठबंधन में शामिल दल मिलकर लड़ेंगे जिला विकास परिषद चुनाव
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

जम्मू, सात नवंबर जम्मू कश्मीर के मुख्यधारा के सात दलों ने शनिवार को घोषणा की कि वे केन्द्र शासित प्रदेश में जिला विकास परिषद (डीडीसी) के चुनाव मिलकर लड़ेंगे।

नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी समेत ये सातों दल तत्कालीन जम्मू-कश्मीर राज्य का विशेष दर्जा बहाल करने के लिये बनाए गए गुपकर घोषणापत्र गठबंधन (पीएजीडी) का हिस्सा हैं।

यह भी पढ़े | Hajj 2021 Guidelines: 2021 में हज पर जाने वाले हाजियों के लिए आवेदन प्रकिया शुरू, 10 दिसंबर हैं आखिरी तारीख.

जम्मू कश्मीर के निर्वाचन आयोग की ओर से शुक्रवार को जारी एक अधिसूचना के अनुसार डीडीसी और सरपंच तथा पंच के विभिन्न पदों के लिये एक दिसम्बर से 24 दिसंबर के बीच आठ चरणों में चुनाव होगा।

पीएजीडी ने पिछले महीने अपने गठन के बाद जम्मू में हुई पहली बैठक में डीडीसी चुनाव लड़ने का फैसला किया।

यह भी पढ़े | Bihar Assembly Election 2020 Exit Polls Result: Republic Bharat एग्जिट पोल के नतीजे यहां देखें.

गठबंधन के प्रवक्ता सज्जाद गनी लोन ने कहा, ''(बैठक का) एक एजेंडा आगामी डीडीसी चुनाव भी था और समय की कमी के बावजूद, आम सहमति से मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला लिया गया।''

उन्होंने कहा कि पीएजीडी सभी औपचारिकताएं पूरी करेगा और इसके अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी करेंगे।

बैठक में नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला और माकपा नेता एम वाई तारिगामी समेत कई अन्य नेता भी मौजूद थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)