बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Chunav 2020) के तीसरे और अंतिम चरण के तहत शनिवार को 15 जिलों के 78 विधानसभा क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान संपन्न हुआ. वहीं मतदान की प्रक्रिया खत्म होने के साथ ही टीवी चैनलों पर एग्जिट पोल (Bihar Election Exit Polls) सामने आने शुरू हो गए हैं. latestly.com (लेटेस्ट ली) आपको बिहार से जुड़ी हर सटीक और सहीं खबरों की जानकारी पहले दिन से ही दे रही है. अब जब एग्जिट पोल आना शुरू हुआ है तो आप भी जानें कि बिहार में किसकी सरकार बन रही है. बिहार चुनाव 243 सीटों के एग्जिट पोल रिपब्लिक भारत (Republic Bharat Exit Poll) पर आने लगे हैं.
बता दें कि 4 .30 बजे तक के एग्जिट पोल के मुताबिक, एनडीए को 91 से 117 सीटें मिल सकती हैं. जबकि महागठबंधन को 118 से 138 सीटें मिल सकती हैं. वहीं एलजेपी को 5 से 6 और अन्य को 3 से 6 सीटें मिल सकती हैं. एग्जिट पोल के मुताबिक इस बार बिहार में महागठबंधन का पलड़ा किस बार भारी है. वहीं सत्ता तेजस्वी यादव और उनके सहयोगी दलों के पास खिसकती नजर आ रही है.
अगर वोट प्रतिशत पर नजर डालें तो इस बार के बिहार चुनाव में बीजेपी को 37-39 प्रतिशत, महागठबंधन को 40 से 43 जबकि एलजेपी को 07-09 और अन्य को 11 से 14 प्रतिशत वोट पड़े हैं. इस बार के बिहार चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर पहले से ही देखी गई. महागठबंधन की तरफ से जहां पर तेजस्वी यादव आगे है तो वहीं, एनडीए की तरफ से नीतीश कुमार ने मोर्चा संभाला था. इस बार के चुनाव में बेरोजगारी, श्रमिकों का पलायन, जंगलराज, विकास जैसे मुद्दों को लेकर सभी दल मैदान में उतरे थे. इन दलों ने जनता को लुभाने में कोई कोशिश नहीं छोड़ी है. इस दौरान नेताओं की जुबान भी कई बार फिसली. लेकिन एग्जिट पोल के नतीजें बता रहे हैं कि इस बार बिहार में इस महागठबंधन की सरकार बन सकती है.
बता दें कि बिहार चुनाव के एग्जिट पोल तमाम टीवी चैनल मात्र अनुमान लगाते हैं. कई बार परिणाम एग्जिट पोल के विपरीत भी आया है. वहीं कई बार तुक्का सहीं बैठता है तो परिणाम भी मिलता जुलता आ जाता है. हम आप से कहते हैं कि बिहार चुनाव के एग्जिट पोल को मात्र एक अनुमार की भांति समझा जाए. दरअसल बिहार चुनाव के फाइनल परिणाम 10 नवंबर को वोटों की गिनती होने के बाद ही सामने आएंगे.