ठाणे, सात जुलाई महाराष्ट्र के ठाणे जिले में बृहस्पतिवार दोपहर एक मंजिला इमारत का एक हिस्सा ढह गया। निगम के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख अविनाश सावंत ने कहा कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ।
उन्होंने बताया कि घटना कलवा इलाके में हुई। इमारत के ए-खंड के गलियारे का एक हिस्सा ढह गया। यहां कोई नहीं रह रहा था।
सावंत ने कहा कि पूर्वाह्न करीब एक बजकर 50 मिनट पर संदेश मिलने के बाद स्थानीय दमकलकर्मी और आरडीएमसी के जवान मौके पर पहुंचे।
उन्होंने इमारत के बी-खंड में रहने वाले तीन परिवारों के सदस्यों को उनके घरों से सुरक्षित बाहर निकलने में मदद की गयी। उन्होंने कहा कि निवासी बाद में अपने रिश्तेदारों के घरों में रहने चले गए।
उल्लेखनीय है कि ठाणे जिले में पिछले चार दिनों से भारी बारिश हो रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)