देश की खबरें | परीक्षा पे चर्चा: गुजरात की छात्रा ने मित्रों के बीच प्रतिस्पर्धा के बारे में प्रधानमंत्री मोदी से सलाह मांगी

अहमदाबाद, 29 जनवरी गुजरात के एक स्कूल की छठी कक्षा की छात्रा ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वार्षिक ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के दौरान मित्रों के बीच प्रतिस्पर्धा और इसके कारण उत्पन्न होने वाले तनाव से निपटने के तरीकों के बारे में सलाह मांगी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जीवन में प्रतिस्पर्धा आवश्यक है, लेकिन "स्वस्थ प्रतिस्पर्धा" होनी चाहिए।

पंचमहल जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा छह की छात्रा दृष्टि चौहान ने मित्रों के बीच प्रतिस्पर्धा के बारे में प्रधानमंत्री से सलाह मांगी।

मोदी ने कहा, "अगर आपका दोस्त 100 अंकों की परीक्षा दे रहा है, तो आप भी वही परीक्षा दे रहे होते हैं। यहां आपके मित्र के साथ प्रतिस्पर्धा का सवाल कहां पैदा होता है? आपको अपने मित्र से नहीं, बल्कि खुद से प्रतिस्पर्धा करने की जरूरत है। अपने मित्र से द्वेष रखने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि वह भी आपके लिए प्रेरणा स्रोत बन सकता है।”

प्रधानमंत्री ने यह सुझाव भी दिया कि छात्र ऐसे मित्र बनाएं जो उनसे अधिक प्रतिभाशाली हों, न कि वे जो पढ़ाई में कमजोर हों, क्योंकि प्रतिभाशाली व्यक्ति अपने आस-पास के अन्य लोगों का "उत्साह बढ़ाते हैं"।

उन्होंने कहा, "एक ऐसा दोस्त ढूंढें जो आपसे अधिक प्रतिभाशाली हो और उससे सीखने का प्रयास करें। हमें अपने मित्र की सफलता से ईर्ष्या नहीं करनी चाहिए। इसके बजाय, उनकी ताकत पर गौर करें और जो विषय आपको कठिन लगता है उसे सीखने के लिए उनकी मदद लें। इसी तरह, आप उसे एक विषय पढ़ा सकते हैं जिसमें आप अच्छे हैं। आप दोनों किसी प्रतिस्पर्धा में शामिल होने के बजाय एक-दूसरे की मदद कर सकते हैं।''

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)