पोर्ट मोरेस्बी (पापुआ न्यू गिनी), 28 जुलाई: पापुआ न्यू गिनी ने वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले 2024 आईसीसी पुरूष टी20 विश्व कप के लिये क्वालीफाई कर लिया है. पूर्वी एशिया प्रशांत क्वालीफायर से यह एकमात्र टीम है और टूर्नामेंट के लिये क्वालीफाई करने वाली 15वीं टीम बन गई है.
पापुआ न्यू गिनी ने शुक्रवार को फिलीपीन को 100 रन से हराकर यह उपलब्धि हासिल की. यह भी पढ़ें: CZ vs WZ, Deodhar Trophy 2023 Live Streaming: देवधर ट्रॉफी में सेंट्रल जोन बनाम वेस्ट जोन मुकाबला आज, जानें कब-कहां और कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग
पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर पापुआ न्यू गिनी ने छह विकेट पर 229 रन बनाये. जवाब में फिलीपीन की टीम 129 रन पर आउट हो गई. पांच मैचों के बाद पापुआ न्यू गिनी तालिका में शीर्ष पर रही. अब जापान के खिलाफ शनिवार को उसका मैच औपचारिकता मात्र रह गया है.
बीस टीमों के इस टूर्नामेंट में अभी पांच टीमों का चयन बाकी है. एक टीम बरमूडा में होने वाले अमेरिकी क्वालीफायर से, दो दो टीमें एशिया और अफ्रीका क्वालीफायर से चुनी जायेंगे जो क्रमश: नेपाल और नामीबिया में होंगे.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)