
चेन्नई, 27 मार्च अन्नाद्रमुक से निष्कासित नेता ओ पन्नीरसेल्वम ने बृहस्पतिवार को पार्टी प्रमुख ई.के. पलानीस्वामी पर कोई भी चुनाव नहीं जीत पाने का आरोप लगाते हुए उनसे महासचिव पद से इस्तीफा देने की मांग की।
पनीरसेल्वम ने पलानीस्वामी के इस आरोप का खंडन किया कि उन्होंने यहां पार्टी मुख्यालय पर हमले का नेतृत्व किया था।
पन्नीरसेल्वम (ओपीएस) ने यह भी स्पष्ट किया कि उन्होंने पार्टी में फिर से शामिल होने के बारे में कभी नहीं कहा, बल्कि वह केवल इतना चाहते थे कि "जो ताकतें अलग-अलग हैं, उन्हें साथ आ जाना चाहिए क्योंकि केवल इसी से आन्नाद्रमुक की जीत सुनिश्चित होगी।"
उन्होंने आरोप लगाया कि पलानीस्वामी के कार्यों का मतलब है कि पार्टी "कभी नहीं जीतेगी"।
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘उनके (पलानीस्वामी) समर्थकों का कहना है कि एकल नेतृत्व से सभी चुनाव में जीत मिलेगी... (लेकिन वह) एक भी चुनाव नहीं जीत पाए।’’
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, "यह उनके लिए अच्छा होगा यदि वह स्वयं महासचिव (अन्नाद्रमुक) के पद से इस्तीफा दे दें, अन्यथा उन्हें निरादर का सामना करना पड़ेगा।"
इसके अलावा, उन्होंने जुलाई 2022 में यहां पार्टी मुख्यालय पर हमले का नेतृत्व करने के पलानीस्वामी के आरोप का खंडन किया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)