श्रीनगर, सात अगस्त जम्मू कश्मीर के मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रह्मण्यम ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में जैसे ही कोरोना वायरस की स्थिति में सुधार आता है, तभी पंच और सरपंच के सभी रिक्त पदों पर उपचुनाव कराए जाएंगे।
जम्मू कश्मीर में पंच और सरपंच के करीब 40,000 पदों में से 12,600 पद खाली हैं।
यह भी पढ़े | आईपीएस पीएस रानीपसे को सीआरपीएफ का आईजी बनाया गया: 7 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
ज्यादातर रिक्त सीटें कश्मीर घाटी में हैं।
जम्मू कश्मीर के मुख्य सचिव ने पत्रकारों के एक समूह से कहा, ‘‘कोविड-19 से छुटकारा मिलने के बाद हम ग्राम पंचायत पदों पर उपचुनाव कराएंगे। बल्कि हमारी फरवरी-मार्च में उपचुनाव कराने की योजना थी लेकिन कोरोना वायरस के कारण पूरी प्रक्रिया को टालना पड़ा।’’
साल 2018 में हुए पंचायत चुनावों को ‘‘अच्छे चुनाव’’ बताते हुए सुब्रह्मण्यम ने कहा कि पंचायतों को निधि दी जा रही है जहां लोगों के फायदे के लिए विभिन्न विकास कार्य किए गए।
एक आधिकारिक अनुमान के मुताबिक कश्मीर में पंच के 11,457 और सरपंच के 887 पद खाली हैं जबकि जम्मू में पंच की 182 और सरपंच की 124 सीटें खाली हैं।
जब भी पंचायत उपचुनाव होंगे तो वे अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 हटाने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के बाद जम्मू कश्मीर में पहले चुनाव होंगे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)