ग्वालियर,31 मार्च : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक छात्र ने उसके ‘पैन कार्ड’ का इस्तेमाल कर धोखाधड़ी से बनाई गई एक कंपनी के जरिए किए गए 40 करोड़ रुपये से अधिक के लेनदेन पर आयकर विभाग का नोटिस मिलने के बाद उसने पुलिस से संपर्क किया. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. यह भी पढ़ें : Maharashtra Fire Video: भिवंडी में स्क्रैप गोदाम लगी भीषण आग, मौके पर पहुंचीं दमकल की दो गाड़ियां
अधिकारी ने कहा कि जीवाजी विश्वविद्यालय के छात्र प्रमोद दंडोतिया के ‘पैन’ के विवरण का उपयोग करके अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बनाई गई कंपनी ने माल और सेवा कर (जीएसटी) का भी भुगतान नहीं किया. पुलिस ने कहा कि वह मामले की जांच कर रही है.