जरुरी जानकारी | मलेशिया एक्सचेंज की गिरवट से पाम, पामोलीन में नुकसान

नयी दिल्ली, 10 जून मलेशिया एक्सचेंज में गिरावट के बीच सोमवार को देश की मंडियों में कच्चे पामतेल (सीपीओ) और पामोलीन तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज हुई। वहीं नीचे भाव पर अब भी कम बिकवाली रहने के कारण सरसों तेल-तिलहन में सुधार आया। सामान्य कारोबार के बीच मूंगफली एवं सोयाबीन तेल-तिलहन तथा बिनौला तेल का भाव पूर्वस्तर पर बंद हुआ।

शिकॉगो एक्सचेंज में गिरावट है जबकि मलेशिया एक्सचेंज 1.5 प्रतिशत से ज्यादा नीचे है। मलेशिया एक्सचेंज की इस गिरावट के बीच सीपीओ और पामोलीन के दाम टूटते दिखे।

बाजार सूत्रों ने कहा कि हाफेड द्वारा 11 जून को सरसों बिक्री के संबंध में निविदा जारी की जानी है। उसके बाद बाजार की स्थिति स्पष्ट होगी। वैसे आज सरसों की आवक बढ़कर लगभग छह लाख बोरी हो गयी है पर किसान अब भी कम दाम पर बिकवाली करने से कतरा रहे हैं। बिनौले की आवक खत्म हो गयी है। किसान कम दाम पर सोयाबीन की बिकवाली नहीं कर रहे हैं। मूंगफली का दाम ऊंचा होने से उसका कारोबार मंदा है।

सूत्रों ने कहा कि सभी को उम्मीद है कि आगामी खरीफ तिलहन फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) बढ़ाया जायेगा। लेकिन असल सवाल है कि जब तक देशी तेल-तिलहनों का बाजार विकसित ही नहीं होगा तो एमएसपी बढ़ाने या ना बढ़ाने का क्या औचित्य रह जायेगा?

तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन - 5,975-6,035 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली - 6,125-6,400 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 14,650 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली रिफाइंड तेल 2,220-2,520 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 11,550 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 1,880-1,980 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 1,880-2,005 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी - 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 10,350 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 10,150 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 8,850 रुपये प्रति क्विंटल।

सीपीओ एक्स-कांडला- 8,725 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 10,200 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 9,900 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन एक्स- कांडला- 8,900 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।

सोयाबीन दाना - 4,730-4,750 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन लूज- 4,530-4,650 रुपये प्रति क्विंटल।

मक्का खल (सरिस्का)- 4,075 रुपये प्रति क्विंटल।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)