तमिलनाडु: CM एडप्पादी के. पलानीस्वामी ने केंद्र से ईरान में फंसे तमिलनाडु के मछुआरों की वतन वापसी का किया अनुरोध
मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी (Photo Credits: IANS)

चेन्नई, 11 जुलाई: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एडप्पादी के. पलानीस्वामी (Edappadi K. Palaniswami) ने विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से राज्य के 40 मछुआरों को ईरान से स्वदेश लाने की व्यवस्था करने का अनुरोध किया है. उन्हें जहाज में जगह न होने के कारण ईरान में छोड़ दिया गया था. यह जहाज एक जुलाई को ईरान से मछुआरों को लेकर आया था. विदेश मंत्री को 10 जुलाई को लिखे पत्र में पलानीस्वामी ने 19 मई को लिखे अपने पहले के पत्र का जिक्र किया और कहा कि उन्होंने ईरान में फंसे मछुआरों को तमिलनाडु लाए जाने का अनुरोध किया था.

मीडिया में यहां शनिवार को जारी किए पत्र में मुख्यमंत्री ने कहा, "एक जुलाई 2020 को आईएनएस जलाश्व से 681 मछुआरों को सुरक्षित तमिलनाडु लाया गया और उसके लिए मैं आपका शुक्रिया अदा करता हूं. जहाज में जगह न होने के कारण तमिलनाडु के करीब 40 मछुआरों को छोड़ दिया गया था. मैं उन्हें विशेष विमान से जल्द से जल्द तमिलनाडु लाए जाने की व्यवस्था करने का आपसे अनुरोध करता हूं."

यह भी पढ़ें: तमिलनाडु: सीएम एडप्पादी के. पलानीस्वामी की घोषणा, चेन्नई समेत राज्य के 4 जिलों में 19 से 30 जून तक सख्ती के साथ लागू होगा लॉकडाउन

हाल ही में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के प्रदेश सचिव के. बालकृष्णन ने पलानीस्वामी को पत्र लिखकर ईरान में बिना किसी नौकरी और आमदनी के फंसे हुए राज्य के मछुआरों को वापस लाए जाने की मांग की थी. उन्होंने कहा कि मछुआरों की वतन वापसी तक उन्हें भोजन और अन्य मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जानी चाहिए.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)