BAN vs PAK 2nd Test 2024: पाकिस्तान की बल्लेबाजी लड़खड़ायी, बारिश ने बांग्लादेश का इंतजार लंबा कराया

खराब रोशनी और फिर बारिश के कारण दिन के आखिरी सत्र में सिर्फ एक ओवर का खेल हो गया. बांग्लादेश ने जीत के लिए 185 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सात ओवरों में बिना किसी नुकसान के 42 रन बना लिये थे.

बांग्लादेश (Photo: Twitter)

BAN vs PAK 2nd Test 2024: खराब रोशनी और फिर बारिश के कारण दिन के आखिरी सत्र में सिर्फ एक ओवर का खेल हो गया. बांग्लादेश ने जीत के लिए 185 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सात ओवरों में बिना किसी नुकसान के 42 रन बना लिये थे. मैच के आखिरी दिन अब टीम को जीत के लिए 143 रन की जरूरत है और उसके सभी विकेट बचे हुए है. बांग्लादेश की टीम अगर इस मैच को जीतने या ड्रॉ कराने में सफल रही तो यह टेस्ट श्रृंखला में पाकिस्तान के खिलाफ उसकी पहली जबकि विदेशी सरजमीं द्विपक्षीय श्रृंखला में दूसरी जीत होगी. टीम इससे पहले 2009 में वेस्टइंडीज में टेस्ट श्रृंखला अपने नाम करने में सफल रही थी.

पाकिस्तान के खिलाफ मौजूदा श्रृंखला के पहले मैच को 10 विकेट से जीतने वाले बांग्लादेश के लिए सोमवार को 21 साल के राणा ने शीर्ष क्रम को झकझोरा जबकि 24 साल के महमूद ने मध्यक्रम और निचले क्रम के बल्लेबाजों को चलता कर टीम के लिए अच्छा मौका बनाया है. पहली पारी में 12 रन की बढ़त हासिल करने वाली पाकिस्तान की टीम चाय के विश्राम से पहले 172 रन पर आउट हो गयी.

लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाजों जाकिर हसन और शदमन इस्लाम ने आक्रामक शुरुआत दिलायी. जाकिर ने इस दौरान अपनी 23 गेंद में 31 रन की नाबाद पारी में खुर्रम शहजाद के खिलाफ दो छक्के जड़े. यह भी पढ़ें: PAK vs BAN 2nd Test 2024: चौथे दिन का खेल ख़राब मौसम के चलते जल्दी समाप्त, बांग्लादेश को पाकिस्तान पर जीत के लिए चाहिए 148 रन

शदमन नौ रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. दिन के दूसरे सत्र में सलमान अली अगा (47) और मोहम्मद रिजवान (43) ने सातवें विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी कर मैच में पाकिस्तान की वापसी करने की कोशिश की. महमूद ने हालांकि शानदार लय में चल रहे रिजवान को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा. महमूद ने अगली गेंद पर मोहम्मद अली को चलता किया लेकिन हैट्रिक पूरा करने से चूक गये. सलमान ने पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ 36 रन जोड़कर पाकिस्तान को संघर्ष करने लायक लक्ष्य तक पहुंचाया. इससे पहले  अपना तीसरा टेस्ट मैच खेल रहे राणा ने शुरुआती सत्र में तीन विकेट झटक कर पाकिस्तान को बैकफुट पर धकेल दिया.

वह इस सत्र में चौथी सफलता हासिल करने से चूक गये क्योंकि स्लिप के क्षेत्ररक्षक ने मोहम्मद रिजवान का आसान कैच टपका दिया. पाकिस्तान की टीम ने दिन की शुरुआत दो विकेट से नौ रन से की. अनुभवी तस्कीन अहमद ने सलामी बल्लेबाज सइम आयुब (20) को कप्तान नजमुल हसन शंटो के हाथों कैच कराया. पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद (28) ने अपनी पारी में चार चौके जड़े लेकिन राणा की ऑफ स्टंप से बाहर की गेंद पर बल्ला अड़ा कर विकेटकीपर लिटन दास को कैच दे बैठे.

राणा ने सऊद शकील (02) को भी इसी अंदाज में चलता करने के बाद बाबर आजम (11) को पवेलियन की राह दिखायी.

खराब लय से गुजर रहे बाबर के बल्ले के बाहरी किनारे से निकली गेंद को स्लिप में शदमन इस्लाम ने लपक लिया. शदमन ने हालांकि अगली ही गेंद पर रिजवान का आसान कैच टपकाकर लय में चल रहे इस बल्लेबाज को जीवनदान दिया. इससे पहले मैच के तीसरे दिन रविवार को बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 26 रन पर छह विकेट गंवा दिये थे लेकिन लिटन दास (138) और मेहदी हसन मिराज (78) ने शानदार बल्लेबाजी कर टीम को 262 रन तक पहुंचाया जो पाकिस्तान की पहली पारी से 12 रन कम था. दो मैचों की यह श्रृंखला आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है. नौ देशों की तालिका में बांग्लादेश छठे और पाकिस्तान आठवें पायदान पर है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

West Indies vs Bangladesh 1st Test 2024 Day 1 Live Streaming: आज वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा पहला टेस्ट, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबला का लुफ्त

WI vs BAN 1st Test 2024 Dream11 Team Prediction: वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश पहले टेस्ट में खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कैसे चुने बेस्ट फैंटेसी प्लेइंग इलेवन

WI vs BAN 1st Test 2024 Preview: कल से खेला जाएगा वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश पहला टेस्ट मुकाबला, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

Pakistan Fan Asked to Leave Hobart Stadium: होबार्ट में पाकिस्तानी फैन की भयंकर बेइजती, इमरान खान के समर्थन में पोस्टर दिखाने के लिए स्टेडियम से निकाला, देखें वीडियो

\