नयी दिल्ली, 14 अप्रैल भारत ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तानी नौवहन बलों ने सभी स्थापित नियमों का उल्लंघन करते हुए गुजरात से लगे तटीय क्षेत्र में दो भारतीय नौकाओं पर हमला किया जो निंदनीय है ।
विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, मंत्रालय ने पाकिस्तान से कहा है कि वह अपने बलों को ‘बिना उकसावे के हिंसा’ के ऐसे कार्यो से बचने की सलाह दे ।
सैन्य अधिकारियों के अनुसार, पाकिस्तानी नौवहन सुरक्षा एजेंसी (पीएमएसए) ने अरब सागर में भारत-पाक नौवहन सीमा के पास रविवार को मछली पकड़ने की नौका ‘ओंकार और महासागर’ पर सवान भारतीय मछुआरों को निशाना बनाया जिसमें एक भारतीय मछुआरा घायल हो गया ।
भारत पहले ही जानबूझकर भारतीय मछुआरों पर गोलीबारी करने और हमला करने को लेकर पाकिस्तान को सख्त ‘डिमार्शे’ जारी कर चुका है ।
विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘ भारत इस संबंध में पीएमएसए द्वारा 12 अप्रैल के दो भारतीय मछली पकड़ने की नौकाओं पर सवार मछुआरों को जानबूझकर निशाना बनाने और गोलीबारी करने की कड़ी निंदा करता है । पीएमएसए की गोलीबारी में एक भारतीय मछुआरे की मौत हो गई । ’’
इसमें कहा गया है कि पीएमएसए का यह कृत्य निंदनीय है और भारतीय मछुआरों को शारीरिक नुकसान पहुंचाना सभी स्थापित नियमों का उल्लंघन है ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)