पेशावर, 17 अगस्त प्रतिबंधित पाकिस्तानी तालिबान या तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) आतंकवादी समूह ने अफगानिस्तान पर नियंत्रण करने के लिए अफगान तालिबान को बधाई दी है और इसे ‘‘पूरी इस्लामी दुनिया की जीत’’ के रूप में वर्णित किया है। एक खबर में मंगलवार को यह जानकारी दी गई है।
टीटीपी के प्रवक्ता मोहम्मद खोरासानी ने एक बयान में समूह की ‘‘अफगान तालिबान नेतृत्व के प्रति निष्ठा’’ को दोहराया और ‘‘अफगानिस्तान के इस्लामी अमीरात को समर्थन देने की प्रतिबद्धता जताई।’’
टीटीपी द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान सीएनएन पर जारी हुआ है। बयान के अनुसार, ‘‘यह पूरी इस्लामी दुनिया के लिए एक जीत है।’’
गौरतलब है कि दो दशक तक चले युद्ध के बाद अमेरिका के सैनिकों की पूर्ण वापसी से दो सप्ताह पहले तालिबान ने पूरे अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया है।
पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा समिति द्वारा सोमवार को जारी एक बयान में अनुरोध किया गया था, "अफगान भूमि का इस्तेमाल किसी भी आतंकवादी संगठन / समूह द्वारा किसी भी देश के खिलाफ नहीं किया जाये।’’
एक खबर में यह भी कहा गया है कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच दो सीमा क्रॉसिंग को फिर से खोल दिया गया है, जिसमें चमन में एक प्रमुख पारगमन बिंदु भी शामिल है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)