जम्मू, 18 अगस्त जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की चौकियों पर पाकिस्तानी रेंजर्स ने गोलीबारी की।
सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि बीएसएफ ने जवाबी कार्रवाई की।
उन्होंने कहा कि सोमवार रात को हीरानगर सेक्टर में चंदवा और करोल मतराया में स्थित अग्रिम चौकियों पर पाकिस्तानी रेंजर्स ने मशीन गन से गोलीबारी की।
गोलीबारी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)