पाकिस्तान के स्थानीय अधिकारी जाहिद खान ने कहा कि तोरखाम सीमा के पाकिस्तानी हिस्से की ओर लोगों के हताहत होने के संबंध में तत्काल कोई बयान नहीं आया है। इस सीमा के बंद होने से दोनों देशों के बीच व्यापार और लोगों की आवाजाही प्रभावित हुई है।
तोरखाम पाकिस्तान के उत्तर पश्चिम खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में स्थित है।
यह स्पष्ट नहीं है कि हमला किसने शुरू किया, हालांकि अफगान-पाकिस्तान सीमा पर इस तरह की सीमा पार गोलीबारी आम बात है। दोनों पक्षों ने अतीत में विभिन्न कारणों से तोरखाम और पाकिस्तान में दक्षिण-पश्चिमी चमन सीमा क्रॉसिंग को बंद कर दिया है। दोनों क्रॉसिंग अफगानिस्तान और पाकिस्तान के लिए व्यापार और यात्रा के लिहाज से महत्वपूर्ण हैं।
काबुल में अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल मतीन कानी ने कहा कि सोमवार को गोलीबारी हुई और पाकिस्तानी बलों ने आम लोगों को निशाना बनाया।
उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तानी सेना ने तोरखाम क्षेत्र में डूरंड रेखा के पास घोरकी क्षेत्र में इस्लामिक अमीरात की सेना पर गोलीबारी की, जिसके बाद अफगान पक्ष की ओर से जवाबी कार्रवाई की गई।’’
पाकिस्तान के अधिकारियों ने कहा कि दोनों पक्ष तनाव को कम करने के लिए एक दूसरे के संपर्क में हैं।
एपी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)