विदेश की खबरें | पाकिस्तान : खैबर पख्तूनख्वा में दो अलग-अलग आतंकवादी हमलों में तीन की मौत
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

पेशावर, 14 नवंबर पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में दो अलग-अलग आतंकी हमलों में दो सैनिकों समेत तीन लोगों की मौत हो गयी। सेना ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पाकिस्तानी सेना की मीडिया इकाई इंटर-सर्विस पब्लिक रिलेशन (आईएसपीआर) ने एक बयान जारी कर बताया कि उत्तरी वजीरिस्तान जिले के मीर अली तहसील में सोमवार को आतंकवादियों के खिलाफ मुठभेड़ में दो सैनिकों की मौत हो गयी।

बयान के मुताबिक इस दौरान एक आतंकवादी भी मारा गया है।

दूसरी घटना डेरा इस्माइल खान जिले के द्रजिंदा तहसील में तब हुई जब तेल एवं गैस कंपनी के काफिले पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया। इस घटना में कंपनी के एक वाहन चालक की मौत हो गई है और 11 अन्य घायल हो गए।

एक अधिकारी के मुताबिक घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उन्होंने बताया कि घायलों में दो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

अधिकारी के मुताबिक गोलीबारी कर फरार हमलावरों को पकड़ने के लिए इलाके में तलाशी अभियान जारी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)