देश की खबरें | पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर अग्रिम चौकियों को निशाना बनाकर गोलीबारी की
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

जम्मू, 22 जुलाई पाकिस्तानी सेना ने संघर्षविराम उल्लंघन जारी रखते हुए बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर अग्रिम चौकियों को निशाना बनाकर भारी गोलीबारी की, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया।

एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा, ''पाकिस्तानी सेना ने आज शाम करीब सवा सात बजे अकारण संघर्षविराम का उल्लंघन कर नियंत्रण रेखा पर पुंछ जिले के किरनी और कस्बा सेक्टरों में छोटे हथियारों से गोलाबारी की और मोर्टार से गोले दागे।''

यह भी पढ़े | कोरोना के मुंबई में 1310 नए मरीज पाए गए, 58 की मौत: 22 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया।

पाकिस्तानी सेना ने मंगलवार को नियंत्रण रेखा पर राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में अग्रिम चौकियों पर गोले दागे थे।

यह भी पढ़े | Rajasthan Political Crisis: CM अशोक गहलोत ने PM मोदी को लिखा पत्र, कहा- हमारी सरकार को गिराने की हो रही है कोशिश, मेरे दल के महत्वकांक्षी नेता भी शामिल.

पाकिस्तान ने 18 जुलाई को अकारण संघर्षविराम का उल्लंघन कर पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा से लगी अग्रिम चौकियों और गांवों पर मोर्टार से गोलाबारी की थी, जिसमें तीन आम निवासियों की मौत हो गई थी।

10 जुलाई को राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की ओर से संघर्षविराम के उल्लंघन में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)