Pakistan: पाकिस्तान ने आईएमएफ कार्यक्रम फिर शुरू करने के लिए अमेरिका से समर्थन मांगा

पाकिस्तान ने अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) वित्त कार्यक्रम को फिर से शुरू करने के लिए अमेरिका से समर्थन मांगा है. पाकिस्तान सरकार के अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के कड़े कदम उठाने के दावों के बावजूद आईएमएफ ने समझौता करने के लिए अबतक सहमति नहीं जताई है.

इस्लामाबाद, 17 जून : पाकिस्तान ने अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) वित्त कार्यक्रम को फिर से शुरू करने के लिए अमेरिका से समर्थन मांगा है. पाकिस्तान सरकार के अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के कड़े कदम उठाने के दावों के बावजूद आईएमएफ ने समझौता करने के लिए अबतक सहमति नहीं जताई है.

अखबार द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने इस मामले की जानकारी रखने वाले दो सूत्रों के हवाले से कहा, पाकिस्तान सरकार की आर्थिक टीम ने यहां अमेरिकी राजदूत डोनाल्ड ब्लोम से मुलाकात की. टीम ने इस दौरान सरकार की तरफ से उठाये गए कदमों के आधार पर अमेरिका से समर्थन मांगा. रिपोर्ट में कहा गया कि वित्त मंत्री मिफ्ता इस्माइल और वित्त राज्य मंत्री डॉ आयशा पाशा ने अमेरिका का समर्थन प्राप्त करने के लिए अमेरिकी दूत से मुलाकात की. यह भी पढ़ें : ओडिशा में अग्निपथ का विरोध, कटक में आंदोलनकारी-पुलिस आमने-सामने

सूत्रों ने बताया कि मुलाकात के दौरान ब्लोम से आईएमएफ कार्यक्रम फिर से शुरू करने में समर्थन मांगा गया. साथ ही अर्थव्यवस्था में स्थिरता के लिए उठाये गए कदमों के बारे में अवगत कराया गया. पाकिस्तान के वित्त मंत्रालय ने इस बारे में फिलहाल कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है. पूर्व सरकार के प्रतिबद्धताओं को पूरा नहीं कर पाने से पाकिस्तान-आईएमएफ कार्यक्रम इस साल मार्च से अटक गया है.

Share Now

संबंधित खबरें

Pakistan vs West Indies, 1st Test Day 3 Match Preview: तीसरे दिन पाकिस्तान के बल्लेबाज खड़ा कर पाएंगे बड़ा टोटल या वेस्टइंडीज के गेंदबाज करेंगे पलटवार, यहां जानें तीसरे दिन खेल से पहले पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

Pakistan vs West Indies, 1st Test Day 2 Full Highlights: दूसरे दिन का खेल खत्म, पाकिस्तान ने बनाई 202 रनों की बढ़त, शान मसूद ने खेली ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी; यहां देखें दूसरे दिन के खेल का पूरा हाइलाइट्स

Pakistan vs West Indies, 1st Test Day 2 Stumps Scorecard: दूसरे दिन का खेल खत्म, दूसरी पारी में पाकिस्तान ने तीन विकेट खोकर 109 रन बनाए, 202 रनों की की बनाई बढ़त; यहां देखें दूसरे दिन के खेल का स्कोरकार्ड

Pakistan vs West Indies, 1st Test Day 2 Scorecard: वेस्टइंडीज की पहली पारी महज 137 रनों पर सिमटी, नोमान अली और साजिद खान ने मचाया कोहराम, पाकिस्तान ने मैच में बनाई मजबूत पकड़; यहां देखें स्कोरकार्ड

\