इस्लामाबाद, 20 जुलाई पाकिस्तान ने देश के चुनिंदा जिलों में सोमवार से पांच दिवसीय पोलियो रोधी विशेष अभियान की शुरुआत की । कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण के कारण चार महीने पहले अभियान को रोक दिया गया था।
पाकिस्तान ने पांच साल से कम उम्र के 3.96 करोड़ बच्चों के टीकाकरण के लिए 17 फरवरी को राष्ट्रव्यापी पोलियो रोधी अभियान की शुरुआत की थी । फरवरी में देश में संक्रमण का पहला मामला सामने आने पर अभियान को रोक दिया गया गया था।
यह भी पढ़े | सऊदी अरब के किंग सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सऊद की तबीयत बिगड़ी, किंग फैसल स्पेशलिस्ट अस्पताल में भर्ती.
राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान के अधिकारियों के मुताबिक पंजाब प्रांत में फैसलाबाद की 44 केंद्रीय परिषदों और एटोक की 14 केंद्रीय परिषदों में पोलियो रोधी अभियान शुरू किया गया। कराची के बालदिया, उत्तरी निजामाबाद और लियाकताबाद में यह अभियान चलेगा ।
खैबर पख्तूनख्वा में दक्षिण वजीरिस्तान जिले पर ध्यान केंद्रित रहेगा जबकि बलूचिस्तान में क्वेटा की 10 केंद्रीय परिषदों में यह अभियान चलाए जाएगा ।
यह भी पढ़े | यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन के नेताओं ने की कोरोना वायरस कोष पर एकता की अपील.
पोलियो रोधी अभियान में शामिल टीमों की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं ।
दुनिया में पाकिस्तान, अफगानिस्तान और नाइजीरिया ऐसे तीन देश हैं जहां से पोलियो खत्म नहीं हुआ है ।
इस साल देश में पोलियो के 59 नए मामले सामने आए । पिछले साल देश में 147 मामले सामने आए थे ।
पिछले साल दिसंबर में प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा था कि यह शर्म की बात है कि पाकिस्तान उन देशों में शामिल है जहां पोलियो खत्म नहीं हुआ है ।
वर्ष 2012 में दिसंबर में टीकाकरण दल पर हमले में करीब 70 लोगों की मौत हो गयी थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)