यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन के नेताओं ने की कोरोना वायरस कोष पर एकता की अपील
यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन (Photo Credits: Twitter)

शिखर सम्मेलन, 20 जुलाई: तीन दिनों की वार्ता का कोई निष्कर्ष न निकलने के बाद, मिशेल ने आधिकारिक भोज के दौरान कोविड-19 (Covid-19) के कारण गुट पर आई अभूतपूर्व मंदी और दुनिया भर में मरने वाले 6,00,000 लोगों का मद्दा उठाकर सबको प्रभावित करने की कोशिश की. उन्होंने एक और दिन की विभाजनकारी वार्ता के अंत में नेताओं से पूछा, क्या ईयू के 27 नेता यूरोपीय एकता या विश्वास निर्माण करने में सक्षम हैं या गहरी दरार के कारण हम खुद को एक कमजोर यूरोप के तौर पर प्रस्तुत करेंगे जिसकी जड़ में अविश्वास होगा.

मिशेल ने कहा, "मेरी कामना है कि हम एक समझौता कर पाने में सफल हों और यूरोपीय मीडिया की कल की सुर्खियों में आए कि ईयू ने असंभव मिशन को पूरा कर लिया है." शिखर सम्मेलन के चौथे दिन तक किसी समझौते पर नहीं पहुंचा जा सका था. मिशेल के करीबी एक अधिकारी ने नाम उजागर न करने की शर्त पर कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो नेता रात भर भी इस दिशा में काम कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Petrol-Diesel Price Today: कच्चे तेल में नरमी के बावजूद फिर बढ़े डीजल के दाम, पेट्रोल में स्थिरता जारी

जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल (Chancellor Angela Merkel) और फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) के साझेदारों के साथ करीब से बातचीत करने के बावजूद, पारंपरिक रूप से शक्तिशाली माना जाने वाला फ्रांस-जर्मनी का गठबंधन भी गुट के 27 झगड़ालु राष्ट्रों को एक मुद्दे पर सहमत नहीं कर पा रहा है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)