विदेश की खबरें | पाकिस्तान ने ढाका मे अपने उच्चायुक्त हटाकर उनके स्थान नया राजदूत नियुक्त किया: अखबार
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

ढाका, 17 जून पाकिस्तान ने ढाका में अपने उच्चायुक्त को हटाते हुए उनके स्थान पर एक नये राजदूत की नियुक्ति की है।

प्रोथोम आलो अखबार ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

निवर्तमान उच्चायुक्त के अचानक छुट्टी पर चले जाने के कुछ सप्ताह बाद व्यापक अटकलें लगाई जा रही हैं।

अखबार ने कई बेनाम वरिष्ठ अधिकारियों के हवाले से खबर दी, ‘‘ढाका में पाकिस्तान के उच्चायुक्त सैयद अहमद मारूफ बांग्लादेश नहीं लौट रहे हैं।’’

अखबार ने कहा कि पाकिस्तान ने म्यांमार में अपने वर्तमान राजदूत इमरान हैदर को मारूफ के स्थान पर नियुक्त किया है।

मारूफ ने मीडिया का ध्यान तब आकर्षित किया था जब मुहम्मद यूनुस ने अंतरिम सरकार का कार्यभार संभाला था। अंतरिम सरकार के कार्यभार संभालने के तीन दिन पहले प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी लीग सरकार को पांच अगस्त 2025 को छात्रों के नेतृत्व में हुए हिंसक आंदोलन के बाद हटा दिया गया था।

मारूफ ने बांग्लादेश-पाकिस्तान कूटनीति को बढ़ाने के लिए काम किया था, जिसमें पाकिस्तान के विदेश सचिव की ढाका यात्रा की व्यवस्था करना भी शामिल था।

लेकिन पिछले महीने अचानक छुट्टी पर चले जाने के बाद सोशल मीडिया पर दो बांग्लादेशी महिलाओं के साथ उनके कथित संबंधों को लेकर अटकलें लगाई जाने लगीं। अपनी नियुक्ति के करीब डेढ़ साल बाद 11 मई को वह ढाका से चले गए।

पाकिस्तान उच्चायोग ने औपचारिक रूप से बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय को उनके प्रस्थान की सूचना देते हुए कहा था कि उनके उप उच्चायुक्त कार्यवाहक उच्चायुक्त के रूप में काम करेंगे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)