लाहौर, 16 जुलाई पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) समूह के सदस्यों सहित पांच आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। पंजाब पुलिस के आतंकवाद निरोधक विभाग (सीडीटी) ने रविवार को इस बात की जानकारी दी।
विभाग ने कहा कि पंजाब के मुल्तान और गुजरांवाला जिले में खुफिया जानकारी के आधार पर चलाए गए अभियान के दौरान शनिवार को ये गिरफ्तारियां हुई हैं।
विभाग ने कहा कि यह आतंकवादी आईएसआईएस आतंकी समूह, बलूचिस्तान मुक्ति सेना और लश्कर-ए-झंगवी (लेईजे) से संबंधित हैं। विभाग के मुताबिक, संदिग्ध आतंकवादी मुल्तान और गुजरांवाला में महत्वपूर्ण ठिकानों और धार्मिक स्थलों को निशाना बनाना चाहते थे।
सीटीडी ने आतंकियों के पास से 555 ग्राम विस्फोटक, डेटोनेटर, सेफ्टी फ्यूज और आईएसआईएस तथा बलूचिस्तान मुक्ति सेना का प्रतिबंधित साहित्य बरामद किया है।
पुलिस के मुताबिक, आतंकवादियों को पूछताछ के लिए एक अज्ञात जगह पर स्थानांतरित कर दिया गया है।
सीटीडी ने इस साल पंजाब से तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) और आईएसआईएस के सौ से ज्यादा संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है।
जितेंद्र रंजन
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)