बायें हाथ के स्पिनर नौमान ने अपने पहले ही टेस्ट में 35 रन देकर पांच विकेट लिये जबकि शाह ने 79 रन देकर चार विकेट चटकाये । दक्षिण अफ्रीका की टीम चौथे दिन लंच से आधा घंटे पहले आउट हो गई ।
लंच के समय पाकिस्तान ने बिना किसी नुकसान के 22 रन बना लिये थे । इमरान बट 12 और आबिद अली 10 रन बनाकर खेल रहे हैं ।
पाकिस्तान ने पहली पारी में 158 रन की बढत ली थी । उसके निचले क्रम के बल्लेबाजों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए चार विकेट 27 रन पर गिरने के बाद टीम को 378 रन तक पहुंचाया था ।
दक्षिण अफ्रीका ने शुक्रवार को चार विकेट पर 187 रन से आगे खेलना शुरू किया । हसन अली ने चौथे दिन पहली ही गेंद पर केशव महाराज को आउट किया । कप्तान क्विंटोन डिकॉक दूसरी पारी में भी नाकाम रहे और शाह के ओवर में आबिद को कैच देकर लौटे ।
नौमान ने जॉर्ज लिंडे (11) को लेग स्लिप में लपकवाया । उन्होंने आखिरी तीन विकेट लगातार तीन ओवरों में लिये । तेम्बा बावुमा 93 गेंद में 40 रन बनाकर आखिरी बल्लेबाज के रूप में आउट हुए ।
एपी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)