कराची, 28 मई पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक छोटी जीप के सौ फुट गहरी खाई में गिर जाने से चार महिलाओं और तीन बच्चों सहित एक ही परिवार के आठ सदस्यों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना सोमवार को शांगला जिले में तब हुई जब यह परिवार बेले बाबा में एक रिश्तेदार से मिलने के बाद पगोराई की ओर जा रहा था।
शांगला जिले के पुलिस अधिकारी इमरान खान और रेस्क्यू 1122 के प्रवक्ता रसूल खान शरीफ ने इस दुर्घटना और मृतकों की संख्या की पुष्टि की।
पाकिस्तानी अखबार 'डॉन' में प्रकाशित की गई खबर में शरीफ के हवाले से कहा गया है कि मृतकों में चार महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं और शवों को अलपुरी के जिला मुख्यालय अस्पताल में ले जाया गया है।
उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में परिवार के सात सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बच्चे ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।
पाकिस्तान में बड़ी सड़क दुर्घटनाएं आम है।
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में रविवार को एक वैन और ट्रक के बीच टक्कर होने से महिलाओं और बच्चों सहित एक ही परिवार के 13 सदस्यों की मौत हो गई थी और नौ अन्य घायल हो गए थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)