विदेश की खबरें | पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में आतंकवादियों के ठिकानों को हवाई हमलों से निशाना बनाने की पुष्टि की
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

इस्लामाबाद, 26 दिसंबर पाकिस्तान ने बृहस्पतिवार को इसकी पुष्टि की कि उसने अफगानिस्तान में आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाकर हमले किए जबकि अफगानिस्तान के नेतृत्व ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे “क्रूर कृत्य” बताया और कहा कि इस तरह की मनमानी कार्रवाई किसी भी समस्या का समाधान नहीं है।

अफगान अधिकारियों के अनुसार, मंगलवार रात को पकतिका प्रांत के बरमाल जिले के कुछ हिस्सों पर पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों द्वारा किए गए हवाई हमलों में महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 46 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। इन हमलों में कई मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए।

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलोच ने बुधवार को यहां साप्ताहिक प्रेस वार्ता में मंगलवार रात के हमलों के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, “खुफिया जानकारी पर आधारित यह अभियान पाकिस्तानी सुरक्षा बलों द्वारा अफगानिस्तान के सीमावर्ती क्षेत्रों में चलाया गया।”

उन्होंने कहा कि यह अभियान ‘‘पाकिस्तानी नागरिकों की सुरक्षा को खतरे के मद्देनजर चलाया गया।’’

हालांकि, प्रवक्ता ने इस बात पर जोर दिया कि पाकिस्तान ने “अफगानिस्तान के साथ रिश्तों से जुड़े मामलों में हमेशा बातचीत को प्राथमिकता दी है। हम अफगानिस्तान की अखंडता और संप्रभुता का सम्मान करते हैं।”

उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान के सुरक्षा बल और कानून प्रवर्तन एजेंसियां ​“सीमावर्ती क्षेत्रों में आतंकवादी समूहों के खिलाफ” नियमित रूप से अभियान चलाती हैं।

बलोच ने कहा, “इन अभियानों की तैयारी अत्यंत सावधानीपूर्वक की जाती है।” उन्होंने यह भी कहा कि अपने नागरिकों की सुरक्षा पाकिस्तान की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

प्रवक्ता ने दोहराया कि पाकिस्तान और उसके नागरिकों को आतंकवादी तत्वों से खतरा है। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।”

इससे पहले सूत्रों ने बताया था कि पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के पूर्वी पकतिका प्रांत में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के आतंकवादियों के चार ठिकानों को निशाना बनाया, जिसमें कई आतंकवादी मारे गए।

अफगान तालिबान सरकार ने हवाई हमलों को लेकर इस्लामाबाद के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया तथा हमले का जवाब देने की चेतावनी दी।

अफगान तालिबान सरकार के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इनायतुल्ला ख्वारजमी ने कहा कि अफगानिस्तान इस क्रूर कृत्य को सभी अंतरराष्ट्रीय सिद्धांतों का उल्लंघन और पूर्णतः आक्रमण मानता है।

‘तुलु न्यूज’ ने ख्वारजमी के हवाले से कहा, “पाकिस्तान को यह समझना चाहिए कि इस तरह की मनमानी कार्रवाइयों से किसी समस्या का समाधान नहीं होगा।”

अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई और कुछ अन्य नेताओं ने भी पाकिस्तान के हवाई हमलों की निंदा की। करजई ने इसे अफगानिस्तान की संप्रभुता का उल्लंघन बताया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)