(सज्जाद हुसैन)
इस्लामाबाद, छह अप्रैल पाकिस्तान के थल सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने बृहस्पतिवार को कहा कि पाकिस्तानी सेना हर तरह के खतरे से देश की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करेगी।
नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास अपनी यात्रा के दौरान मुनीर ने कहा कि उन्होंने संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों के तहत कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिए समर्थन जारी रखने का भी संकल्प जताया।
अधिकारियों और सैनिकों के साथ अपनी बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सेना हर तरह के खतरों के खिलाफ देश की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करने के लिए संकल्पित है।
वहीं, भारत ने पाकिस्तान को दृढ़ता से कहा है कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न और अविभाज्य अंग हैं और हमेशा रहेंगे।
गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के संबंध कश्मीर और आतंकवाद के मुद्दे लेकर तनावपूर्ण हैं।
वहीं, भारत सरकार द्वारा पांच अगस्त, 2019 को संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त करने, जम्मू और कश्मीर के विशेष दर्जे को रद्द करने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के बाद दोनों देशों के संबंध और भी खराब हो गए तथा राजनयिक और व्यापारिक बातचीत भी बंद हो गयी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY