जम्मू, 30 सितंबर पाकिस्तानी सेना ने संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के अग्रिम इलाकों में बुधवार शाम को भारी गोलीबारी की तथा मोर्टार दागे।
अधिकारियों ने बताया कि भारतीय सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया।
यह भी पढ़े | Coronavirus Updates in Bihar: बिहार में कोरोना संक्रमित अब संख्या 1.82 लाख, अब तक 904 मौतें.
रक्षा प्रवक्ता ने बताया, " आज शाम करीब पौने सात बजे, पाकिस्तानी सेना ने अकारण संघर्षविराम समझौते का उल्लंघन किया और मनकोटे सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर छोटे हथियारों और मोर्टार से भारी गोलाबारी की।"
पाकिस्तान मनकोटे सेक्टर और उसके गांवों को बीते तीन दिन से निशाना बना रहा है। इस वजह से मंगलवार को कई पशु जख्मी हो गए थे।
यह भी पढ़े | Hathras Gangrape Case: सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर, केस की जांच CBI या SIT से कराने की मांग.
पाकिस्तानी सेना ने इस महीने 46 बार संघर्षविराम समझौते का उल्लंघन किया है।
राजौरी जिले के सुंदरबानी सेक्टर में पांच सितंबर को एक जवान की जान चली गई थी और दो अन्य जख्मी हो गए थे। इस तरह राजौरी के केरी सेक्टर में दो सितंबर को एक जेसीओ की जान चली गई थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)