कोलकाता, 3 दिसंबर : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) खड़गपुर को प्लेसमेंट सत्र 2023 (Placement Session 2023) के पहले ही दिन प्री-प्लेसमेंट ऑफर (पीपीओ) सहित 700 से अधिक प्लेसमेंट पेशकश मिले हैं. संस्थान ने एक बयान में यह जानकारी दी. प्लेसमेंट अभियान के पहले दिन छात्रों को 19 से अधिक अंतरराष्ट्रीय पेशकश मिली, जिनमें से कुछ को एक करोड़ रुपये से अधिक सीटीसी (कंपनी की लागत) की पेशकश की गई है. संस्थान की ओर से शनिवार को जारी एक बयान में कहा गया है, ‘‘61 से अधिक कंपनियों ने हमारे छात्रों को मुख्य रूप से सॉफ्टवेयर, एनालिटिक्स, वित्त-बैंकिंग, परामर्श और कोर इंजीनियरिंग के प्रोफाइल में विभिन्न भूमिकाओं की पेशकश की, जिसमें ऐप्पल, आर्थर डी लिटिल, दा विंची, कैपिटल वन, डीई शॉ, ईएक्सएल सर्विसेज, ग्लीन, गूगल, ग्रेविटॉन, माइक्रोसॉफ्ट, मैकिन्से, क्वांटबॉक्स, डेटाब्रिक्स, स्क्वायर पॉइंट, टीएसएम, पालो ऑल्टो और कई अन्य के प्री-प्लेसमेंट शामिल हैं.’’
देश के इस प्रमुख संस्थान के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनियां हाइब्रिड मोड में साक्षात्कार आयोजित कर रही हैं, जिसमें बड़ी संख्या में कंपनियां प्रत्यक्ष रूप से भी मौजूद हैं. आईआईटी खड़गपुर के कैरियर डेवलपमेंट सेंटर (सीडीसी) के अध्यक्ष प्रोफेसर राजीव मैती ने कहा, ‘‘उचित रणनीति के साथ कई नयी कंपनियों तक पहुंच ने बाजार की मंदी की अवधि को मात देने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और इस प्लेसमेंट प्रक्रिया में संस्थान की विरासत को बरकरार रखा है.’’ यह भी पढ़ें : Chhattisgarh Election Results 2023: छत्तीसगढ़ में खिलेगा कमल? चुनाव आयोग के रुझानों में बीजेपी को बहुमत
इस वर्ष कैरियर डेवलपमेंट सेंटर पहली बार ‘एकेडेमिया इंडस्ट्री कॉन्क्लेव (एआईसी) 2023’ का आयोजन कर रहा है, जिसका मूल उद्देश्य इन दोनों क्षेत्रों के बीच की खाई को पाटना है. आईआईटी खड़गपुर के निदेशक प्रोफेसर वी. के. तिवारी ने कहा, ‘‘अधिकांश प्रमुख कंपनियां अगस्त 2023 के महीने में इंटर्नशिप के लिए पहले ही परिसर का दौरा कर चुकी हैं और इस प्लेसमेंट सीजन के लिए अपनी उपस्थिति भी दर्ज करा चुकी हैं. 2023-24 के स्नातक बैच ने इस रचनात्मक प्लेसमेंट मुहिम के प्रति बहुत उत्साह और आत्मविश्वास दिखाया है और कंपनियां भी प्रतिभावान छात्रों को लेने के लिए उत्सुक हैं.’’