ITR Filing 2022: वित्त वर्ष 2021-22 के लिए आयकर रिटर्न (आईटीआर) जमा करने की अंतिम तारीख (31 जुलाई) यानी रविवार को रात 10 बजे तक 63.47 लाख से अधिक रिटर्न जमा किए जा चुके थे. आयकर विभाग ने आईटीआर जमा करने के लिए 31 जुलाई की अंतिम समयसीमा तय की हुई है. विभाग करदाताओं से लगातार यह अनुरोध करता रहा है कि वे विलंब शुल्क के बोझ से बचने के लिए निर्धारित समय के भीतर रिटर्न जमा कर दें.
इससे पहले, 30 जुलाई तक 5.10 करोड़ से अधिक रिटर्न दाखिल किए जा चुके थे. रविवार को दाखिल आईटीआर के साथ वित्त वर्ष 2021-22 के लिए आयकर रिटर्न की कुल संख्या 5.73 करोड़ के पार जा चुकी है. आयकर रिटर्न दाखिल करने की प्रक्रिया मध्यरात्रि तक चलेगी, जिसके बाद आयकर रिटर्न दाखिल करने वालों को विलंब शुल्क देना पड़ेगा. यह भी पढ़े: ITR Filing Deadline: आयकर रिटर्न दाखिल करने का आखिरी मौका! नहीं तो लगेगा भारी जुर्माना
आयकर विभाग ने आयकर रिटर्न के आंकड़ों की जानकारी देते हुए रविवार को ट्वीट किया, ‘‘आज रात 10 बजे तक 63,47,054 रिटर्न दाखिल किए गए और पिछले एक घंटे में 4,60,496 आरटीआर दाखिल किए गए.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)