हिंदी थोपे जाने के खिलाफ हमारा संघर्ष जारी रहेगा: मुख्यमंत्री स्टालिन

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार पर ‘‘निर्लज्जता’’ से हिंदी ‘‘थोपने’’ का आरोप लगाया और जोर देकर कहा कि राज्य में सत्तारूढ़ उनकी पार्टी द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) इस प्रकार के हर प्रयास का विरोध करना जारी रखेगी.

Chief Minister M.K. stalin

तिरुवल्लुर (तमिलनाडु), 26 जनवरी : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार पर ‘‘निर्लज्जता’’ से हिंदी ‘‘थोपने’’ का आरोप लगाया और जोर देकर कहा कि राज्य में सत्तारूढ़ उनकी पार्टी द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) इस प्रकार के हर प्रयास का विरोध करना जारी रखेगी. यह भी पढ़ें : Delhi: पहाड़गंज पुलिस स्टेशन में हेड कांस्टेबल देवेंद्र कुमार ने खुद को मारी गोली, सुसाइड नोट बरामद

स्टालिन ने राज्य में अतीत में हिंदी विरोधी आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले लोगों के सम्मान में बुधवार को यहां आयोजित ‘ शहीद दिवस’ जनसभा में कहा, ‘‘भारतीय संघ पर शासन कर रही भाजपा सरकार ने प्रशासन से लेकर शिक्षा तक हर क्षेत्र में हिंदी को थोपने की प्रथा बना ली है (और) उन्हें लगता है कि वे हिंदी थोपने के लिए सत्ता में आए हैं.’’

Share Now

\