ENG vs NED, ICC World Cup 2023: नीदरलैंड क खिलाफ मैच से पहले इंग्लैंड के सहायक कोच कार्ल होपकिंसन का बयान, चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करना हमारा लक्ष्य
इंग्लैंड (Photo Credits: ECB/Twitter)

ENG vs NED, ICC World Cup 2023: पुणे, सात नवंबर विश्व कप में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गत चैम्पियन इंग्लैंड खिताबी दौड़ से बाहर हो चुका है लेकिन सहायक कोच कार्ल होपकिंसन ने कहा कि टीम पाकिस्तान में 2025 में खेले जाने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए आखिरी दो मैचों में पूरा दमखम लगायेगी. मेजबान पाकिस्तान के साथ विश्व कप में शीर्ष आठ स्थानों पर रहने वाली टीमें चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करेंगी. इंग्लैंड विश्व कप में सात मैचों में एक जीत के साथ तालिका में 10वें और अंतिम स्थान पर है. टीम को बुधवार को नीदरलैंड और फिर शनिवार (11 नवंबर) को पाकिस्तान का सामना करना है. यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप की उम्मीदे ख़त्म, चैंपियंस ट्राफी की आस में नीदरलैंड को हराने उतरेगा इंग्लैंड, यहां जानें हेड टू हेड रिकार्ड्स, संभावित प्लेइंग XI, स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स

नीदरलैंड के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर होपकिंसन ने कहा, ‘‘ जाहिर है, ईमानदारी से कहूं तो, मुझे नहीं लगता कि जब आप इंग्लैंड के लिए खेलते हैं तो कभी भी कोई मुकाबला महत्वहीन होता है. मुझे लगता है कि आने वाले मैचों के लिए पूरी तरह से इसके लिए तैयार हैं. हमारे पास दो मैच है और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करने के लिए हमें दोनों मैच जीतने होंगे.’’

होपकिंसन ने इस बात से इनकार किया कि टीम मुख्य ध्यान टेस्ट मैचों पर है. ब्रेंडन मैकुलम के कोच बनने के बाद इंग्लैंड ने आक्रामक बल्लेबाजी कर टेस्ट में बड़ी कामयाबी हासिल की है.

उन्होंने कहा, ‘‘ नहीं, ऐसा बिल्कुल नहीं है। हर टीम का अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम स्पष्ट रूप से बहुत व्यस्त है. मुझे लगता है कि हम टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले और वनडे क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों के बीच संतुलन बनाकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करते हैं जो हम कर सकते हैं.’’

ससेक्स के इस पूर्व बल्लेबाज ने स्वीकार किया कि उनके खिलाड़ी अपने कौशल के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके.

उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि यह पूरे टूर्नामेंट में हमारे खिलाड़ी मैदान पर अहम मौके पर अपने कौशल के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकें हैं. हर किसी को दिख रहा है कि हम अपनी योजनाओं पर खरे नहीं उतरे हैं.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)