मुंबई, 01 सितंबर: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को विश्वास जताया कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ राष्ट्रीय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को पराजित कर देगा. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे को तेलंगाना, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भी दोहराएगी. कांग्रेस ने कर्नाटक में इस साल मई में हुए विधानसभा चुनावों में जबरदस्त जीत हासिल कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सत्ता से बाहर कर दिया था.
मुंबई के तिलक भवन में महाराष्ट्र कांग्रेस कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए, गांधी ने दावा किया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस), प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी से ‘‘डरे हुए’’ हैं. गांधी ने कहा, ‘‘मीडिया में लोगों ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में ताकत नहीं है, लेकिन कर्नाटक में भाजपा को किसने हराया.’’ उन्होंने कहा, ‘‘कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे को तेलंगाना, मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ (जहां अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं) में भी दोहराया जायेगा.
विपक्षी गठबंधन‘इंडिया’ राष्ट्रीय चुनावों में भाजपा को हराने जा रहा है और कांग्रेस पार्टी चुनाव जीतेगी.’’ कांग्रेस सांसद ने कहा कि उनकी पार्टी महाराष्ट्र में विभाजित नहीं हुई, क्योंकि यह विचारधारा पर आधारित पार्टी है. कांग्रेस के दो सहयोगी दलों, शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने पिछले एक साल में राज्य में विभाजन देखा और उनके कुछ विधायकों ने भाजपा के साथ हाथ मिला लिया था. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने दावा किया कि महाराष्ट्र में भाजपा का सफाया हो जाएगा. महाराष्ट्र में लोकसभा की कुल 48 सीट हैं. राहुल गांधी विपक्षी गठबंधन 'इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस' (इंडिया) की दो दिवसीय बैठक में शामिल होने के लिए मुंबई आये थे.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)