बठिंडा, 23 सितंबर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को कहा कि पंजाब में शांति, प्रगति और समृद्धि से जलने वाले लोग राज्य के विकास को पटरी से उतारने के लिए उनके खिलाफ अफवाह फैला रहे हैं।
मान ने 30 नये 'आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक' का उद्घाटन करने के बाद एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वह राज्य की भलाई और इसके लोगों की समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ नेता राज्य में विकास को हजम नहीं कर पा रहे हैं और उनके खिलाफ लगातार जहर उगल रहे हैं।
मान ने कहा कि इस तरह की "घटिया रणनीति" उन्हें लोगों की सेवा करने से नहीं रोक पाएगी और वह राज्य के समग्र विकास के लिए इस "महान कार्य" को जारी रखेंगे।
उन्होंने कहा, ''मेरे पूर्ववर्तियों ने कभी भी राज्य या इसके लोगों के बारे में चिंता नहीं की। उन्होंने हमेशा राज्य के लिए काम करने के बजाय अपने परिवार और निहित स्वार्थों के लिए काम किया।''
मान ने आरोप लगाया कि इन नेताओं ने भारी संपत्ति इकट्ठा करने और महल बनाने के लिए अपने पद का "दुरुपयोग" किया। उन्होंने कहा कि इन महलों की दीवारें ऊंची थीं और दरवाजे आम तौर पर लोगों के लिए बंद रहते थे।
मान ने कहा कि ये नेता लोगों की पहुंच से दूर बने रहे, जिसके कारण जनता ने उन्हें सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया। उन्होंने दावा किया कि इन नेताओं का रवैया पंजाब और उसके लोगों के लिए हानिकारक साबित हुआ है।
शिरोमणि अकाली दल (शिअद) प्रमुख सुखबीर सिंह बादल पर निशाना साधते हुए मान ने कहा कि सत्ता में रहने के बावजूद पूर्व उपमुख्यमंत्री राज्य की बुनियादी चीजों से अनजान थे।
मुख्यमंत्री ने दावा किया कि सुखबीर को 'कद्दू' और 'लौकी' के बीच अंतर भी नहीं पता। उन्होंने कहा कि ऐसे नेताओं ने कई वर्षों तक जनता को बेवकूफ बनाया, लेकिन अब आम आदमी ने अपनी ही पार्टी को वोट देकर सत्ता में भेज दिया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)