हैदराबाद, 25 नवंबर : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को दावा किया कि केवल भाजपा ही तेलंगाना में बदलाव ला सकती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस या एआईएमआईएम को वोट देना, बीआरएस के लिए मतदान करने जैसा होगा. शाह ने यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि एआईएमआईएम और कांग्रेस के इतिहास से पता चलता है कि दोनों दलों ने बीआरएस का समर्थन किया था.
शाह ने दावा किया, ‘‘जब भी (असदुद्दीन) ओवैसी के विधायक चुने गए, तुष्टीकरण की राजनीति के कारण उन्होंने बीआरएस का समर्थन किया। जो कांग्रेस विधायक चुने गए, वे बाद में बीआरएस में शामिल हो गए. इसका मतलब है कि राज्य में सत्ता परिवर्तन के लिए आपका वोट निश्चित रूप से बर्बाद हो जाएगा, यदि यह कांग्रेस के लिए है.’’ भाजपा और बीआरएस के बीच ‘मौन सहमति’ के कांग्रेस के आरोप पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘सवाल ही नहीं उठता. मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि भाजपा और बीआरएस के बीच कभी कोई वैचारिक तालमेल नहीं हो सकता.’’
कांग्रेस के इस आरोप पर कि भाजपा के नेतृत्व वाला केंद्र भ्रष्टाचार के मामले में बीआरएस को बचा रहा है, शाह ने कहा कि जो मुद्दे केंद्र के अधिकार क्षेत्र में हैं, उनकी जांच की प्रक्रिया चल रही है. केंद्रीय गृह मंत्री ने तेलंगाना में बीआरएस सरकार की कथित असफलताओं को लेकर उस पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने पिछले 10 साल में केवल भ्रष्टाचार किया और लोगों के लिए कोई ठोस काम नहीं किया. उन्होंने दावा किया कि तेलंगाना के लोग 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में बीआरएस सरकार को सत्ता से हटाने के लिए तैयार हैं.
शाह ने कहा, ‘‘आज युवा, किसान, दलित और पिछड़े वर्ग के लोग पूरी तरह निराश हैं. तेलंगाना के लोगों का मानना है कि बीआरएस ने भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं किया.’’ उन्होंने दावा किया कि राजस्व अधिशेष वाला राज्य अब लाखों-करोड़ों रुपए के कर्ज में डूबा है.शाह ने मतदाताओं से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए वोट करने की अपील करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने राम मंदिर के निर्माण, अनुच्छेद 370 को निरस्त करने और तीन तलाक को समाप्त करने समेत अपने किए सभी वादे पूरे किए हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘आपका (तेलंगाना के लोगों का) वोट किसी एक विधायक या सरकार का भविष्य तय नहीं करेगा, बल्कि तेलंगाना और देश का भविष्य निर्धारत करेगा. मैं आपसे हर एक दल के प्रदर्शन का विश्लेषण करने के बाद ही वोट देने की अपील करता हूं. मुझे भरोसा है कि सभी दलों का विश्लेषण करने के बाद आप प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा के लिए ही मतदान करेंगे.’’
भाजपा के वरिष्ठ नेता ने भरोसा जताया कि तेलंगाना में भाजपा के सत्ता में आने के बाद भ्रष्टाचार के मामलों की जांच की जाएगी और इसके दोषी लोगों को जेल भेजा जाएगा.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)