चेन्नई, 21 अगस्त भारत ने शुक्रवार को फिडे ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड में शानदार प्रदर्शन करते हुए जिम्बाब्वे, वियतनाम और उज्बेकिस्तान पर तीन आसान जीत दर्ज की।
भारत ने जिम्बाब्वे को 6-0 से हराने के बाद वियतनाम को 4-2 से परास्त किया लेकिन उज्बेकिस्तान के खिलाफ 5.5-0.5 की जीत शानदार रही।
प्रत्येक राउंड जीतने से भारत को दो अंक मिले जिससे वह छह अंक लेकर पूल में शीर्ष पर पहुंच गया जबकि 18 मैचों के बाद उनके सर्वश्रेष्ठ 15.5 गेम प्वाइंट भी हैं।
तालिका में शीर्ष पर भारत के बाद चीन है जिसके भी छह अंक हैं लेकिन उसके गेम प्वाइंट 13.5 हैं। जर्मनी के भी छह अंक हैं लेकिन वह 11.5 गेम प्वाइंट से तीसरे स्थान पर है।
यह भी पढ़े | IPL 2020 Update: होटल के कमरे में सीमित खिलाड़ियों ने बालकनी से की बातचीत, पहले दिन हल्का अभ्यास.
दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी डिंग लिरेन की अगुआई वाली चीन की टीम इंडोनेशिया को ही 4-2 से हरा सकी क्योंकि दुनिया की नंबर एक महिला खिलाड़ी यिफान होऊ को ड्रा से संतोष करना पड़ा और तीन अन्य साथी भी ड्रा ही खेल पाये।
उज्बेकिस्तान के खिलाफ मैच में पूर्व विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद और नोदिरबेक अब्दुसातोरोव के बीच 76 चाल के बाद बाजी ड्रा रही।
पी हरिकृष्णा, पी प्रागनानंदा, कोनेरू हम्पी, डी हरिका और वंतिका अग्रवाल ने भारत के लिये बड़ी जीत हासिल कीं।
भारत को 2419 की औसत रेटिंग से चैम्पियनशिप में सातवीं वरीयता मिली है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)