देश की खबरें | गुजरात में फैक्टरी में आग लगने से एक मजदूर की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

भरूच, छह नवंबर गुजरात के भरूच जिले के दाहेज औद्योगिक क्षेत्र में एक कीटनाशक फैक्टरी के शोधन प्लांट में शुक्रवार को आग लगने से एक मजदूर की मौत हो गई।

पुलिस ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | दिल्ली: डिप्टी CM मनीष सिसोदिया का आरोप- दिल्ली यूनिवर्सिटी के सात कॉलेजों में हुई गंभीर वित्तीय अनियमितता.

भरूच के पुलिस अधीक्षक राजेन्द्रसिंह चूडास्मा ने कहा कि मृतक की पहचान 40 वर्षीय रामकुमार चौधरी के रूप में की गई है। चौधरी उस शोधन प्लांट में कार्यरत थे जहां आग लगी।

उन्होंने बताया कि दोपहर में आग लगने की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर दमकल की दो गाड़ियां भेजी गईं।

यह भी पढ़े | Corona Cases in Delhi: दिल्ली में COVID-19 तोड़े सभी रिकॉर्ड, 24 घंटे के भीतर 7000 से अधिक नए केस- 64 लोगों की गई जान.

उन्होंने कहा कि दो घंटे में आग बुझाने पर कामयाबी पा ली गई।

चूडास्मा ने कहा, “आग बुझने के बाद, चौधरी का शव मलबे में पड़ा हुआ मिला। जब हादसा हुआ तब शोधन प्लांट में वही काम कर रहा था। घटना में कोई घायल नहीं हुआ।”

फैक्टरी के निरीक्षक एन डी वाघेला ने संवाददाताओं से कहा कि रासायनिक कचरा शोधन प्लांट में किसी रसायन के मौजूद होने से रासायनिक प्रतिक्रिया हुई होगी जिससे आग लगी होगी, लेकिन घटना का वास्तविक कारण जांच के बाद ही पता चलेगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)