देश की खबरें | मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच संघर्ष में एक महिला की मौत, पांच घायल
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

भदोही (उप्र), 27 दिसंबर भदोही जिले के औराई इलाके में रविवार दोपहर रास्ते में पड़े पुआल को हटाने को लेकर हुए दो पक्षों के बीच हुए संघर्ष में एक महिला की मौत हो गई तथा पांच अन्य लोग घायल हो गए।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) राम बदन सिंह ने बताया कि औराई इलाके के उमरहा गांव में कल्पनाथ दुबे अपने घर से ट्रैक्टर निकाल कर जा रहे थे तभी उन्हीं के रिश्तेदार तारा शंकर दुबे का पुआल रास्ते में पड़ा थाा, जिसे वह हटाने लगे। उन्होंने बताया कि पुआल हटाने को लेकर तारा शंकर की पत्नी और बेटों का कल्पनाथ और उनके बेटों के साथ विवाद शुरू हो गया।

सिंह ने बताया कि विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से लाठी-डंडे चलने लगे और पथराव होने लगा। उन्होंने बताया कि इस घटना में तारा शंकर की पत्नी विमला देवी (70) की मौके पर ही मौत हो गई।

एसपी के मुताबिक इस संघर्ष में तारा शंकर की तरफ से तीन और कल्पनाथ पक्ष के दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

सिंह ने बताया कि इस मामले में तारा शंकर के बेटे प्रवीण ने कल्पनाथ और उसके तीन बेटों लव कुश, विकास और रत्नेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

उन्होंने बताया कि चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)