नयी दिल्ली, 12 मई चिकित्सा पर्यटन को बढ़ावा देने की कोशिश करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने इलाज कराने के लिए भारत आने के इच्छुक लोगों के लिए दुनियाभर में फैले भारतीय दूतावासों में सुविधा केंद्र स्थापित करने का सुझाव दिया। मंत्री ने बृहस्पतिवार को कहा कि विदेशों में जो व्यक्ति भारत में इलाज कराना चाहता है, उनकी सुविधा के लिए और उन्हें विश्वसनीय सूचना प्रदान करने के लिए ‘वन स्टेप’ पोर्टल भी खोला जाएगा।
‘ब्रांड भारत का निर्माण’ विषय पर वरिष्ठ आईएफएस अधिकारियों के साथ गोलमेज सम्मेलन को संबोधित करने के दौरान उन्होंने ये बातें कहीं।
स्वास्थ्य मंत्रालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार मांडविया ने कहा कि विश्व स्तरीय चिकित्सा सुविधाओं के कारण भारत पूरी दुनिया में आकर्षण का केंद्र बन गया है।
उन्होंने कहा, ‘‘आज विभिन्न देशों के लोग बड़ी संख्या में उपचार के लिए भारत आ रहे हैं। चिकित्सा पर्यटन को और बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत सरकार ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में ‘भारत में स्वास्थ्य लाभ’ कार्यक्रम शुरू किया है।’’ मंडाविया ने कहा कि इसी तरह हमने ‘भारत द्वारा स्वास्थ्य लाभ प्रदान करना’ कार्यक्रम भी शुरू किया है। उन्होंने कहा कि यह हमारे चिकित्साकर्मियों को पूरी दुनिया में घूमने एवं स्वस्थ वैश्विक समाज के निर्माण में योगदान देने का मौका देगा।
उन्होंने कहा, ‘‘ पारंपरिक चिकित्सा उद्योग को और मजबूत करने तथा ‘भारत में स्वास्थ्य लाभ’ एवं ‘भारत द्वारा स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने’ जैसी पहल को बढ़ावा देकर हम भारत को वैश्विक चिकित्सा केंद्र बनाने के लिए कटिबद्ध हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)