दीमापुर/गुवाहाटी,13 अप्रैल नगालैंड का एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। राज्य में संक्रमण का यह पहला मामला है।
एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति में कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण थे, उसे असम के गुवाहाटी में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां जांच में वह संक्रमित पाया गया।
असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने ट्वीट किया कि एक व्यक्ति में कोविड-19 के लक्षण मिलने के बाद दीमापुर के एक निजी अस्पताल ने उसे गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया था।
सरमा ने बताया कि जांच में वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया और उसका उपचार चल रहा है। व्यक्ति का निजामुद्दीन मरकज में तबलीगी जमात के कार्यक्रम से कोई संबंध नहीं है।
नगालैंड सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि यह व्यक्ति 24 मार्च को विमान के जरिए कोलकाता से दीमापुर पहुंचा था।
उसे दीमापुर पहुंचने के दिन से ही घर में 14 दिनों के पृथक वास में रहने की सलाह दी गई। उन्होंने बताया कि बीमार पड़ने के बाद उसे आठ अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अधिकारी ने बताया कि नगालैंड सरकार ने कोहिमा के कई इलाकों को सील कर दिया है, जिसमें संक्रमित व्यक्ति का रिहायशी इलाका और वह अस्पताल शामिल है, जहां उसे शुरुआत में भर्ती कराया गया था।
इसके अलावा दीमापुर के अस्पताल में मरीज के संपर्क में आने वाले डॉक्टरों, नर्सों और अन्य कर्मचारियों को पृथक वास में भेजा गया है। विमान में उसके साथ यात्रा करने वाले यात्रियों की पहचान के प्रयास भी किए जा रहे हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)