Madhya Pradesh: ग्वालियर पुलिस की हिरासत में एक व्यक्ति की मौत, पांच पुलिसकर्मी निलंबित
उन्होंने बताया कि हिरासत में लिए गए इन दो लोगों में से एक सोनू बंसल ने रात नौ बजे के करीब पानी पीने के बाद उल्टी कर दी, जिसके बाद उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ग्वालियर: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) जिले में सट्टेबाजी के आरोप में हिरासत में लिए गए 30 वर्षीय व्यक्ति की मौत के मामले में पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. ग्वालियर जिला पुलिस अधीक्षक (SP) अमित सांघी (Amit Sanghi) ने मंगलवार को बताया कि इंदरगंज थाने के एक दल ने सट्टा लगाने के संदेह में दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. Madhya Pradesh: शादी के आठ साल बाद पत्नी को हुआ किसी और से प्यार, पति ने करवाया प्रेमी से विवाह
उन्होंने बताया कि हिरासत में लिए गए इन दो लोगों में से एक सोनू बंसल ने रात नौ बजे के करीब पानी पीने के बाद उल्टी कर दी, जिसके बाद उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
एसपी ने बताया कि पुलिस हिरासत में व्यक्ति की मौत की घटना की न्यायिक जांच के आदेश दिये गये हैं. उन्होंने कहा कि इस सिलसिले में इंदरगंज थाना प्रभारी राजेंद्र परिहार, सहायक उप निरीक्षक ब्रजलाल और तीन आरक्षकों को निलंबित कर दिया गया है. अधिकारी ने बताया कि मामले में आगे जांच जारी है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)