देश की खबरें | दिल्ली में सांड के हमले में एक व्यक्ति की मौत, दूसरा घायल

नयी दिल्ली, सात मार्च बाहरी दिल्ली के अलीपुर इलाके में शुक्रवार को एक सांड के हमले में 67 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि उसे सुबह करीब साढ़े छह बजे पीसीआर कॉल पर घटना के बारे में सूचना मिली।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नेहरू एन्क्लेव में एक गोदाम में सुरक्षा गार्ड अशोक कुमार रात में काम खत्म होने के बाद घर जा रहे थे तभी अलीपुर-बुधपुर रोड पर साईं बाबा मंदिर के पीछे उस पर सांड ने हमला कर दिया।

उन्होंने बताया कि राम लखन (60) नामक एक अन्य व्यक्ति पर भी सांड ने हमला किया।

अधिकारी ने बताया, "उसे मामूली चोटें आईं। राम लखन ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि सांड ने पहले कुमार पर हमला किया और उसके बाद उस पर हमला कर दिया।"

उन्होंने बताया कि दिल्ली नगर निगम के अधिकारियों को मौके पर बुलाया गया और सांड को पकड़ लिया गया।

उन्होंने बताया कि अलीपुर पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और शव को जांच के लिए बीजेआरएम अस्पताल भेज दिया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)