नोएडा में दसवीं मंजिल से गिरकर एक व्यक्ति की मौत

थाना एक्सप्रेस-वे क्षेत्र के सेक्टर 128 में स्थित जेपी पवेलियन हाइट्स सोसायटी में रहने वाले एक व्यक्ति की दसवीं मंजिल से गिरकर संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई।

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

नोएडा, 3 सितंबर: थाना एक्सप्रेस-वे (Thana Express-Way) क्षेत्र के सेक्टर 128 में स्थित जेपी पवेलियन हाइट्स सोसायटी (JP Pavilion Heights Society)  में रहने वाले एक व्यक्ति की दसवीं मंजिल से गिरकर संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. पुलिस (Police) ने शव (Dead body) को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Post mortem) के लिए भेज दिया है. पीड़ित गुरुग्राम स्थित एक रियल एस्टेट कंपनी (Real Estate Company) में काम करता था.वहीं, सेक्टर 46 में रहने वाली एक महिला दूसरी मंजिल से संदिग्ध अवस्था में नीचे गिर गई. अत्यंत गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए नोएडा (Noida) के कैलाश अस्पताल (Kailash Hospital) में भर्ती कराया गया है.यह भी पढे: Beed Shocker: शख्स ने गुस्से में काटा मां का गला तो छोटे बेटे ने बड़े भाई को उतार दिया मौत के घाट

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना एक्सप्रेस-वे क्षेत्र के सेक्टर 128 में स्थित जेपी पवेलियन हाइट्स नामक सोसायटी में रहने वाले दुष्यंत भगत (35) बीती रात अपने घर के दसवीं मंजिल से नीचे गिर गए, जिसके बाद उनकी मौत हो गई.उन्होंने बताया कि घटना के समय पति पत्नी दोनों घर पर मौजूद थे. दोनों गुरुग्राम स्थित एक रियल एस्टेट कंपनी में काम करते थे.उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.मीडिया प्रभारी ने बताया कि पुलिस हादसा या आत्महत्या दोनों कोणों को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है.उन्होंने बताया कि इस बाबत मृतक के परिजनों की तरफ से अभी तक थाने में कोई शिकायत नहीं की गई है.

जांच के दौरान पुलिस को यह बात पता चली है कि जिस फ्लैट में दुष्यंत भगत रहते थे, उस फ्लैट की खिड़की ऐसी बनी है कि उसके खुलते ही आदमी ऊपर से नीचे गिर सकता है. पुलिस को शक है कि उसी खिड़की से गिरकर दुष्यंत की मौत हुई है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है.मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 46 में रहने वाली पूजा सैनी (29) बीती रात को अपने घर के दूसरी मंजिल से संदिग्ध अवस्था में नीचे गिर गई.घटना के समय उनके पति घर पर ही मौजूद थे। गंभीर हालत में उन्हें उपचार के लिए नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल की सूचना के आधार पर थाना सेक्टर 39 पुलिस मामले की जांच कर रही है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\