देश की खबरें | लद्दाख में कोविड-19 से एक और व्यक्ति की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

लेह, 29 अगस्त लद्दाख में कोविड-19 से एक और मरीज की मौत हो गई जिसके बाद संघ शासित प्रदेश में इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 28 हो गई।

अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | उत्तर प्रदेश: UP सरकार में चार IPS अधिकारियों का किया गया तबादला, पीवी रामाशास्त्री को पुलिस महानिदेशक किया गया नियुक्त.

उन्होंने कहा कि लद्दाख में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 2,540 मामले सामने आ चुके हैं।

अधिकारियों ने बताया कि अब तक कोविड-19 के 1,742 मरीज ठीक हो चुके हैं और वर्तमान में 798 मरीजों का इलाज चल रहा है जिनमें से 480 लेह में और 318 कारगिल में उपचाराधीन हैं।

यह भी पढ़े | Rani Lakshmi Bai Central Agricultural University, Jhansi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया झांसी में कृषि विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन का उद्घाटन, कहीं ये बातें.

हाल ही में संक्रमण के मामलों में वृद्धि को देखते हुए कारगिल और लेह जिलों के प्रशासन ने जांच और नमूने एकत्र करने की प्रक्रिया तेज कर दी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)