पुडुचेरी, 14 अक्टूबर पुडुचेरी में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित एक 36 वर्षीय व्यक्ति ने दम तोड़ दिया, जिससे केंद्र शासित प्रदेश में बीमारी से मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 568 हो गयी।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण निदेशक एस मोहन कुमार ने एक विज्ञप्ति में कहा कि 4,521 नमूनों की जांच के अंत में 246 नए मामलों की पहचान की गई, जिससे संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 32,245 हो गई।
नए मामलों में से 189 पुडुचेरी में सामने आए हैं, जबकि कराईकल में 41, यनाम में छह और माहे क्षेत्र में 10 मामले सामने आए हैं।
निदेशक ने कहा कि अब तक 2.46 लाख नमूनों की जांच की गई है और उनमें से 2.10 लाख की रिपोर्ट निगेटिव निकली है।
यह भी पढ़े | ट्रक से कुचलकर मां-बेटे की मौत.
केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के मामले में मृत्यु दर 1.76 प्रतिशत है, जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 84. 21 प्रतिशत है।
पुडुचेरी में वर्तमान में 4,525 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 27,152 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)